दिवंगत शिक्षक को शिक्षक साथियों ने दी श्रृद्धांजलि।

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के विकास खण्ड हरगांव क्षेत्र के मंगरुआ बरियाडीह में तैनात रहे दिवंगत शिक्षक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरगांव के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह को आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को बी आर सी हरगांव में शिक्षकों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य द्वारा देवेन्द्र कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा शिक्षक संघ हरगांव के मंत्री विनय कुमार गिहार सहित बलबीर सिंह सुनील सिंह, शैलेन्द्र राज,आनंद अवस्थी, सुंदर लाल,रमाशंकर अवस्थी,बृजेश शर्मा, रामशरण तिवारी, इन्द्रसेन, बदर अखलाक, आशुतोष कुमार,सौरभ चौहान, मानवेन्द्र कुशवाहा तौसीफ, प्रेम शंकर,गौरव दुबे, जयहिंद सिंह,राजेश वर्मा, शालिनी बाजपेयी, आरती चौधरी, मदन लाल गौतम, विनोद शर्मा आदि शिक्षकों ने नम आँखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की।