भड़ौली कांड में शामिल 10 हजार इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/7f25c992-29de-4ce9-b4d1-9519dbab5c52.jpg?resize=627%2C470&ssl=1)
कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”
सीतापुर । करीब एक माह पूर्व घर मे घुसकर चोरी करने के प्रयास में हुई मारपीट, हत्या के सम्बंध में पुलिस ने एक वांछित 10 हजार के इनामिया अभियुक्त को अवैध असलहा मय जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए अभियुक्त पर महिला अपराध, चोरी आदि जैसे करीब दर्जन भर गम्भीर धाराओं में अभियोग दर्ज हैं। थाना क्षेत्र सकरन के अंतर्गत भड़ौली मजरा लखनियापुर में बीते 8 जनवरी को करीब चार बदमाश चोरी करने के इरादे से वेदप्रकाश के घर मे घुसे। इसी दौरान आहट होने पर वेदप्रकाश व उसके भाई फुद्दी यादव जग गए और एक चोर को पड़ोस के गन्ने के खेत मे पकड़ कर मारपीट करने लगे तभी बदमाशों ने अपने बचाव में फायर झोंक दी, जो वेदप्रकाश के जाकर लगी। तबतक शोर सुनकर ग्रामीण आ गए और पकड़े गए बदमाश को पीट पीट कर मार डाला। जिसके सम्बन्ध में फुद्दी यादव ने 9 जनवरी को थाना सकरन पर करीब चार अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी व मारपीट से सम्बंधित अभियोग दर्ज कराया था। इसी क्रम में सकरन पुलिस की सक्रियता के चलते उपरोक्त घटना में शामिल एक अभियुक्त को जेल भेज चुकी थी, जिसके बाद समय बीतने पर पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र ने इसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का इनाम घोषित किया था। बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के गड़ौसा के अंतर्गत चौका बैरियर पुल से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम नीरज पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी ग्राम मुड़िया थाना ईसानगर जनपद खीरी को घोसीपुरवा कड़बड़ा में रोड से गिरिफ्तार किया। जिसके पास से एक 312 बोर अवैध तमंचा, दो जिंदाकारतूस व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ये काफी समय से वांछित चल रहा था। पकड़े गए अभियुक्त उपरोक्त पर सम्बंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष सकरन कृष्ण कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनरायण द्विवेदी, मुख्य आरक्षी घनश्याम यादव व रवि प्रकाश यादव, मनोज कुमार पाल, सचिन कुमार आदि शामिल रहे।