101 आर.ए.एफ. वाहिनी द्वारा अपना 35वाँ स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
प्रयागराज ०१ दिसंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 ने शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस कार्मिकों द्वारा देश के लिए दी गई कुर्बानियों को याद किया एवं उनको श्रद्धांजली अर्पित की तथा क्वार्टर गार्ड में गार्ड के समक्ष सलामी ली, सभी कार्मिको एवं उनके परिवारजनों को वाहिनी के 35वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । गार्ड व जवानों को मिठाई वितरित किया गया।
कमाण्डेन्ट ने वाहिनी के गौरवमयी इतिहास के बारे में बताया कि इस वाहिनी ने कर्तव्य और समर्पण की सर्वोपरि मिसाल दी है तत्पश्चात सभी कार्मिको से अपने कार्यों को पूर्ण दृढ़ता व ईमानदारी से करने पर बल दिया। स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आगामी होने वाले महाकुम्भ मेले को पूर्ण शान्ति व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी से अवगत कराया। संध्या के समय सांस्कृतिक कार्यकम एवं बड़ा खाना का भी आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर हरिओम सागर, द्वि.कमा.अधि., डॉ. अशोक कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, टी.एन. सिंह, उप. कमा. अन्य अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी गण, जवान व महिला कार्मिक उपस्थित रहे।