धूम धाम से मनाई गई जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयन्ती समारोह

सविता सामाज कल्याण समिति ने सरकार से की कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने की माँग

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार की 101 वीं जयन्ती समारोह सविता समाज कल्याण समिति जनपद अयोध्या के तत्वाधान में बीजेपी कार्यालय सिविल लाइन अयोध्या में बड़े धूमधाम से मनाई गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिप विरेन्द्र नायक, विशिष्ट अतिथि महेश शर्मा (अम्बेडकरनगर) संचालक मोहम्मद तूफैल सलमानी संयोजक अध्यक्ष सैलून एसोशिएशन रामनाथ शर्मा व्यवस्थापक राममूरत शर्मा व अध्यक्षता एडवोकेट / समिति अध्यक्ष रामनाथ शर्मा रहे l समिति के अध्यक्ष रामनाथ शर्मा एडवोकेट ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजे जाने के लिये पुनः अभार व्यक्त करते हुए मांग किया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कर्पूरी फार्मूला को लागू करायें, जिससे दलित, शोषित व पीड़ित समाज को लाभ मिल सके। अध्यक्ष ने सविता समाज के लोगों को बताया कि प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के प्रयास से लिमिका फैक्ट्री के पास स्थित गांव को कर्पूरी वार्ड तथा साकेतपुरी कालोनी के पार्क में कर्पूरी प्रतिमा के लिये पार्क घोषित कराया। इस प्रतिमा को लगाने व पार्क चिन्हित करने के लिये वर्तमान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी को सविता सामाज कल्याण समिति की तरफ से हाल ही में ज्ञापन सौंपा गया। जिसको लेकर त्रिपाठी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पार्क चिन्हित कर मूर्ति स्थापित करायी जावेगी। विशिष्ठ अतिथि महेश ठाकुर ने लोगों से आवहान किया कि यह कर्पूरी की ही देन है जो कि आज हम लोगों को राजनीति भागीदारी मिल रही है। हम लोगों को एक होकर संघर्ष करना चाहिए। आपसी मतभेद खत्म करके एकजुट होकर ताकत परिचय देना चाहिए। जिससे राजनीति में अहम भूमिका मिल सके। इस अवसर पर समाज के तमाम लोग रविन्दर शर्मा, रमाकान्त शर्मा, डा० जे०पी० सेन, शिवानी सेन, सुहानी सेन अयोध्या प्रसाद अजय सेन, राजाराम, अरूण शर्मा, संतोष कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार निषाद, अनीस, अभिषेक कुमार, दिनेश कुमार पाठक, रियासत अली व अनूप शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *