उत्तर प्रदेशगोण्डा
वजीरगंज सीएचसी पर 102 टीबी मरीजों को लिया गोद

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वजीरगंज सीएचसी पर 102 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। अधीक्षक डाक्टर आशुतोष शुक्ला ने बताया कि 102 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए पोषण सामग्री जिसमें चना, गुड़ मूंगफली समेत पोषक आहार की पोटली दी गई। सभी मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह और बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। इसके पूर्व भी शिक्षा विभाग ब्लॉक व ग्राम प्रधानों के माध्यम से कई शिक्षकों के द्वारा मरीजों को गोद लिया गया है। पूर्व में जितने मरीज टीबी की दवा खा रहे हैं, उन्हें गोद दिलाया जा चुका है। कहा कि जो रोगी संदिग्ध होते हैं उनको स्क्रीनिंग, बलगम की जांच में धनात्मक पाए जाने पर उपचार किया जाता है। जिससे टीबी को समाप्त किया जा सके।