उत्तराखंड रोडवेज से जुड़ेंगी टाटा की 130 बस
आशीष तिवारी , बालजी दैनिक
देहरादून 15 अक्टूबर : परिवहन निगम को टाटा कंपनी की ओर से 130 रोडवेज बसें 15 अक्टूबर तक मिलने वाली है। इन बसों की जांच के लिए राज्य की परिवहन निगम की एक विशेषज्ञ टीम गोवा गई हुई है। इसके लिए परिवहन निगम ने टाटा कंपनी के अधिकारियों को पत्र लिखकर तकनीकी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण का अनुरोध किया।
उत्तराखंड सरकार की इस पहल से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं क्योंकि इन नई बसों को चलाने के लिए चालकों और कर्मचारियों की भी आवश्यकता होगी। जानकारी के अनुसार इन बसों को SCGL गोवा में तैयार किया गया है। इन बसों की जांच के लिए राज्य की परिवहन निगम की एक विशेषज्ञ टीम गोवा गई हुई है। बताया जा रहा है कि इनकी खरीद लंबे समय से अटकी हुई थी। इससे पहले बसों की खरीद में कई खामियां आई थी, इसलिए इस बार बसों को खरीदने से पहले कंपनी में ही जांच कराई जा रही है। ताकि बाद में बस से संबंधित कोई भी परेशानियां सामने न आये।
उत्तराखंड परिवहन निगम अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत, बागेश्वर, काठगोदाम, हलद्वानी, रामनगर, लोहाट, पिथौरागढ़, माउंटेन डिपो, ऋषिकेश, श्रीनगर और कोटद्वार डिपो को नई बसें देने की तैयारी कर रहा है। परिवहन निगम के महाप्रबंधकअनिल सिंह गर्ब्याल ने टाटा कंपनी को पत्र भेजा, जिसमे लिखा गया था कि उत्तराखंड रोडवेज पहली बार इन बसों का संचालन करेगा और इसलिए BS 6 मॉडल बसों के लिए तकनीकी प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इसके लिए महाप्रबंधक अनिल सिंह गर्ब्याल ने राज्य के सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों के नंबर कंपनी से सांझा किए। जल्द ही डिपो के तकनीकी कार्मिकों और चालकों को प्रशिक्षण देने की मांग की है। उनके पत्र के जरिए उन्होंने सॉफ्टवेयर से संबंधित भी सभी जानकारी देने की भी मांग की है। ताकि बसों का संचालन करने में आसानी हो सके।