उत्तर प्रदेशसीतापुर

धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की134 वी जयंती

प्रतिमाओं पर सम्मान पूर्वक किया गया माल्यार्पण,

जगह-जगह निकाली गई शोभायात्राएं,
शहर से गांव तक रही धूमधाम

रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीकी

रामकोट सीतापुर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ शहर से लेकर ग्रामीणों तक मनाई गई। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने सम्मान पूर्वक बाबा साहब व तथागत गौतम बुद्ध ,संत गुरु रविदास, पेरियार संत गाडगे, सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। उनके जीवन चरित्र कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 ई को मध्य प्रदेश के महू जिला इंदौर मध्य प्रदेश में रामजी राव के घर में हुआ था। उनकी मृत्यु 6 दिसंबर 1956 को हो गई थी, उस समय पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। उन्होंने समता मूलक समाज की स्थापना कर छुआछूत भेदभाव को खत्म करने का प्रयास किया,देश की एकता अखंडता का संदेश दिया। भारतीय संविधान की रचना कर सबको कानून के सूत्र में बांधने का काम किया। उनकी जयंती रामकोट ,करियामऊ,चकला पुरवा, नानोइया ,परसेहरा, तुलशनपुर, किन्होटी,चौबे नेवादा,चपती, रस्योरा, टेडवा, परसदा,पैडहिया,सहित जगह जगह मनाईं गई। जयंती के अवसर पर तहसील सदर संयोजक अनुपम गौतम,तहसील सहसंयोजक सर्वेश गौतम,भीम आर्मी तहसील सदर मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार,सक्रिय कार्यकर्ता आजाद समाज पार्टी विधानसभा अध्यक्ष, अरुण बास, पत्रकार सन्तोष कुमार राव ,पत्रकार शुभकरन लाल,भीम आर्मी सक्रिय कार्यकर्ता मुन्नालाल भारती, बहुजन शायर विपिन बिहारी, आकाश गौतम, प्रताप गौतम,नितिन गौतम, मनोज कुमार धीरेंद्र गौतम, भगवान दास दिलीप जाटव,सीटू गौतम ,सर्वेश कुमार ओपेंद्र कुमार सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मनाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button