उत्तराखण्डराज्य

SSP नैनीताल के “Operation Romeo” की गिरफ्त में आये 147 मनचले

नैनीताल पुलिस का हुड़दंगी पर कसा शिकंजा

आशीष तिवारी, बालजी दैनिक, नैनीताल, 7 जनवरी: Operation Romeo: महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा हल्द्वानी शहर में ऑपरेशन रोमियो(Operation Romeo) अभियान चलाया गया है।

महिला सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, नैनीताल पुलिस जनपद में सख्त कार्यवाही की है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना है।

Operation Romeo

हल्द्वानी शहर मुखानी क्षेत्र एवं रामनगर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चैकिंग और छापेमारी की गई। मुखानी क्षेत्रान्तर्गत सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी एवं रामनगर में भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर के नेतृत्व में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, अरुण सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर व थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता,रोहिताश सागर SSI हल्द्वानी, व0उ0नि0 प्रथम मौ0 यूनुस, व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल आदि गठित पुलिस टीमों ने मिलकर ऑपरेशन रोमियो(Operation Romeo) अभियान चलाया।

Operation Romeo

इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और बिना कारण मोटरसाइकिल से हो-हल्ला करने वाले मुखानी क्षेत्र में कुल- 62 व्यक्तियों तथा रामनगर में 85 व्यक्तियों के कुल 147 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उनके विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई। इसके साथ ही भविष्य में ऐसा कोई कृत्य न करने की सख्त हिदायत दी गई और उन्हें परामर्श के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button