19 वर्षीय लड़की ने मौत को गले लगाया

अशोक कुमार वर्मा/बालजी हिन्दी
दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र में एक लड़की ने मोबाइल चोरी के आरोप से क्षुब्ध होकर मौत को गले लगा लिया। प्रधान परशुराम वर्मा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। घटना तारुन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नसरतपुर मजरा सूरत के पुरवा का है। जहां पूजा (19) पुत्री चिंताराम शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे अपने घर में अकेली थी। उसके परिजन खेतों में काम करने चले गए थे। इसी दौरान घर के अंदर कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे गले में फंदा लगाकर लटक गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका के पिता चिंताराम ने बताया कि गांव के ही नीतू पत्नी अजय का एक माह पहले मोबाइल चोरी हो गया था। इसी मामले में पड़ोसी के कहने पर स्थानीय पुलिस मेरी बेटी को बार-बार परेशान कर रही थी। गुरुवार को थाने के दो सिपाहियों ने घर आकर कहा तुम्हारा नंबर सर्विलास पर लगा था थाने चलो। मैं और मेरी बेटी थाने पर गया पुलिस शाम 5:00 बजे तक बैठाये रही। इसी से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठा लिया। वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक लल्लन यादव ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।