रोजगार मेले में 1930 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर किया गया चयन, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किये गये प्रदान
बरेली । शासन के आदेशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा आज बरेली कॉलेज प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उक्त मेले का आयोजन जिला प्रशासन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय औद्योगिक संस्थान, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं बरेली कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। उक्त रोजगार मेले में बी.एल. एग्रो, एविश कैश, सिद्धी इन्फोटेक, एस.बी.आई कार्ड, पे.टी.एम., टीमलीज, श्री गंगा चरण आर्यवर्धन हॉस्पिटल, बरेली, राममूर्ति स्मारक हॉस्पिटल, जी.आई.बी प्रा.लि. वाडीलाल इंडस्ट्रीज, शाइनिंग स्टार, हैवेल्स, एम.आर.एफ. टायर, फ्लिपकार्ट, राममूर्ति स्मारक हॉस्पिटल, एयरटेल आदि निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल 45 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त वृहद रोजगार मेले में 9970 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसके सापेक्ष विभिन्न कंपनियों द्वारा 1930 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उपरान्त विभिन्न पदों पर चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। सरकार की प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने की मंशा का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन लक्ष्य प्राप्ति में बेहद सहायक है, समस्त बेरोजगार युवक-युवतियों को इस प्रकार के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली मंडल के सहायक निदेशक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रोजगार मेलों का आयोजन कराकर क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा करना है इसके लिए सेवायोजन कार्यालय द्वारा निरंतर अनिवार्य रूप से अभ्यर्थियों का सेवायोजन संगम पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है साथ ही उनके द्वारा उपस्थित बेरोजगार अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हेतु शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर प्राचार्य बरेली कॉलेज डॉ. ओ.पी. राय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले युवाओं को नौकरी प्रदान करने में सहायक सिद्ध होते है। इस अवसर पर बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे, डॉ. राजीव यादव तथा अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के वीरेन्द्र कुमार, अनूप दुबे, प्रधान सहायक आशीष कुमार मिश्रा, जहीर हुसैन, रामऔतार, अनिल कुमार पाठक, वरिष्ठ सहायक एवं बरेली कॉलेज के प्रोफेसर एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।