अवध विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में 84706 के सापेक्ष 1994 परीक्षार्थी अनुपस्थित

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी यू.जी. व पी.जी. सेमेस्टर परीक्षा में शनिवार को 84706 परीक्षार्थियों में से 1994 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 1848, द्वितीय पाली में 79090 व तृतीय पाली में 3768 परीक्षार्थियों के सापेक्ष क्रमशः 117, 1821 व 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि यूजी व पीजी एवं सेमेस्टर परीक्षा 35295 छात्र व 49411 छात्राओं के सापेक्ष 1379 छात्र एवं 615 छात्राएं अनुपस्थित रही। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा केन्द्रों को औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *