मदरसा स्काई चिल्ड्रेन एकेडमी के 2 बच्चों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

बच्चों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र व विद्यालय में खुशी की लहर।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के बभनजोत क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट पश्चिमी कैदराबाद में मदरसा स्काई चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय कक्षा पांच के दो छात्रों दिव्यांश वर्मा पुत्र दिनेश कुमार वर्मा केशव नगर ग्रांट पश्चिमी और युवराज वर्मा पुत्र विजय प्रताप वर्मा मनकापुर चौबेपुर इन दोनों छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छह में हुआ है। दोनों बच्चों का चयन होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि अरुण प्रताप सिंह उर्फ डिम्पल सिंह ने दोनों छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया, और कहा कि कक्षा छह में स्थान पक्का किया और अपने गुरुजनों, अभिभावकों व सभी मार्गदर्शकों का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक जावेद खान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक के.के.यादव, अध्यापक अभय प्रताप मिश्रा ने इन दोनों छात्रों को सम्मानित किया। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और गुरुजनों को दिया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।