करवा चौथ पर सलीम से मिलने गई 20 वर्षीय सोनी की मौत: 4 दिन बाद खेत में मिली लाश
रोहतक: करवा चौथ पर नांगलोई से लापता युवती का रोहतक के मदीना गांव में खेतों में दबा हुआ शव मिला है. इस मामले में अब परिजनों के मुताबिक लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोपी मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया और गर्भवती होने के बाद जब युवती शादी के लिए जिद्द करने लगी तो युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. शुक्रवार को पीजीआईएमएस रोहतक में डॉक्टरों के बोर्ड ने युवती के शव का पोस्टमार्टम किया.
सोनिया को जबरन घर से ले गए आरोपी : गौरतलब है कि दिल्ली के नांगलोई के मनीष ने गुरूवार सुबह अपनी 20 वर्षीय बहन सोनिया उर्फ सोनी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि उसकी बहन पड़ोस में रहने वाले सलीम उर्फ संजू के साथ रिलेशन में थी. सलीम उर्फ संजू ने मुस्लिम होने के बावजूद सोनी को हिंदू युवक बनकर अपने प्रेम जाल में फंसाया था. मनीष के मुताबिक रविवार को सलीम अपने 2 दोस्तों पंकज व सोहित उर्फ रितिक के साथ सोनिया को जबरन घर से ले गया था. इसके बाद सोनी का कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
मदीना गांव के खेतों में दबा दी लाश : पुलिस सुत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने केस में गभीरता दिखाई. इस दौरान सलीम उर्फ संजू अपने दोस्त पंकज के साथ गली में घूमता हुआ मिला. दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि सोनिया की हत्या कर दी गई है और शव को रोहतक के मदीना गांव में खेतों में दबा दिया. इसके बाद दिल्ली पुलिस मदीना गांव पहुंची और सोनिया के शव को बाहर निकाला. शव साढ़े 4 फुटे गहरे गड्ढे में दबाया गया था. मृतका के चेहरे पर धारदार हथियार और शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोट के निशान मिले.
सलीम और उसके साथी को किया गया गिरफ्तार : रोहतक पुलिस व एफएसएल टीम ने नमूने एकत्रित कर शव को नांगलोई पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद शुक्रवार को पीजीआईएमएस रोहतक में मृतका का पोस्टमार्टम हुआ. सलीम उर्फ संजू और पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा साथी फरार है. युवती को चोट मारने के बाद मोबाइल फोन के चार्जर से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी.
संजू नाम बताकर लड़की को जाल में फंसाया : भाई मनिष ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले सलीम ने अपना नाम संजू बताकर सोनिया को प्रेम जाल में फंसाया था. इसी बीच सोनिया गर्भवती भी हो गई. गर्भवती होने के कारण वह सलीम उर्फ संजू पर शादी करने का दवाब बना रही थी. जबकि सलीम, शादी से इनकार कर रहा था. ऐसे में सलीम ने सोनिया उर्फ सोनी को हत्या की साजिश रच दी. 20 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन सोनी को घूमाने के बहाने घर से बुलाया. फिर पंकज और रितिक के साथ कार में लेकर चल पड़ा. कार में ही सलीम और उसके दोस्तों ने सोनी का गला दबाकर हत्या कर दी.
मदीना गांव से अच्छे से वाकिफ है रितिक : दरअसल सलीम का साथी रितिक सोनीपत जिले के गांव कथूरा का रहने वाला है और रोहतक के मदीना गांव का भांजा है. सोनी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए रितिक मदीना के सुनसान खेतों में ले आया और तीनों ने खेत में गड्ढा खोदकर शव को गाड़ दिया और वापस नांगलोई आ गए.
“पहले हमें नहीं पता था कि वह मुस्लिम है” : मृतका के भाई मनीष ने बताया कि उसने मोबाइल फोन पर कॉल कर संजू उर्फ सलीम से सोनी के घर नहीं आने की बात पूछी और कब तक आएगी तो उसने बहाना बनाया कि वह उसके साथ नहीं है. मनीष ने बताया कि पहले हमें नहीं पता था कि संजू मुस्लिम है. सोनिया अब करीब सात माह की गर्भवती थी.
बिहार का रहने वाला है पीड़ित परिवार : मृतका के पिता शंकर ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. कई साल से वह नांगलोई (दिल्ली) में रह रहे हैं. उसके तीन बच्चे (दो बेटी व एक बेटा) है और वह चारे की दुकान चलाता है. दोनों बेटियों में सोनी बड़ी थी.