उत्तर प्रदेशप्रयागराज
रोजगार मेले में 201 अभ्यर्थिंयों का हुआ चयन

प्रयागराज १९ दिसंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राजकीय पॉलीटेक्निक माण्डा खास, मेजा, प्रयागराज परिसर में दिनांक 19 दिसंबर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 201 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 277 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशिलेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तथा रजनीश उपाध्याय, प्रधानाचार्य, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय पॉलीटेक्निक माण्डा खास, मेजा, प्रयागराज तथा सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।