स्नातक परीक्षा में 112361 के सापेक्ष 2326 अनुुपस्थित
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम विषम सेमेस्टर की परीक्षा में शनिवार को 112361 परीक्षार्थियों में से 2326 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 40585 परीक्षार्थियों में से 1571 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 918 व तृतीय पाली में 70858 परीक्षार्थियों के सापेक्ष क्रमशः 28 व 727 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा पारदर्शीपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न केन्द्रों का सचलदल द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन पर निगाह रखी जा रही है। इस दिन की परीक्षा में 112361 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2326 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।