
मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ में नगर पालिका अध्यक्ष समेत 22 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ के एसडीएम लिंगराज सिदार ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई. एमसीबी जिले के इकलौते नगरपालिका निगम चिरमिरी में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी रामनरेश राय और 40 पार्षदों में भारतीय जनता पार्टी के 27 पार्षद एवं निर्दलीयों के साथ कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के दिग्गज नेता भी शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और मंत्री रामविचार नेताम, श्याब बिहारी जायसवाल शामिल हुए.
शपथ ग्रहण में शामिल हुए दिग्गज: कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम ने इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनसेवा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. नेताम ने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों के माध्यम से नगर पालिका के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने ये भी कहा कि नव-निर्वाचित पार्षदों और अध्यक्ष सब मिलकर प्रदेश की उन्नति के लिए मनेंद्रगढ़ में विकास का काम करें.
जनता का जताया आभार: प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में सुशासन और विकास को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी. किरण सिंह देव ने कहा कि नगर पालिका के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पार्टी की नीतियों का पालन करते हुए क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहिए. शपथ ग्रहण समारोह में आए लोगों ने नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर पालिका प्रशासन और भाजपा संगठन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थी.