27 वर्षीय विवाहिता का कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला शव

अशोक कुमार वर्मा/बालजी हिन्दी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 वर्षीय विवाहित महिला का कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता शव मिला। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को होने पर क्षेत्राधिकारी पुलिस पीयूष पाल प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, नायब तहसीलदार रामखेलावन घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए वहीं दूसरी तरफ परिवार में कोहराम मचा है। बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तोरो माफी मजरा खलवा का पुरवा निवासी आशीष वर्मा की पत्नी पूनम वर्मा का कमरे के अंदर रोशनदान खिड़की के सहारे गले में रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना बीकापुर कोतवाली पुलिस पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कमरे के अंदर लटकता महिला का शव ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरवाया और नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक पूनम वर्मा की 3 वर्षीय पुत्री है। जिसकी शादी लगभग 4 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत गुंधौर से हुई थी। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पता चलेगा की आमहत्या है या हत्या।