रिपोर्ट सनोज मिश्रा
आर जी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सेठ राम गुलाम मेमोरियल इण्टर कॉलेज, महमूदाबाद सीतापुर में दिनांक 17
जनवरी 2025 को उपवर्णित 27 वा शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में कक्षा 12 के 170 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इन विद्यार्थियों को नीट की तैयारी कक्षा 12 में पढ़ते हुए, वैज्ञानिक शब्दावली को सरलतम ढंग से समझते हुए कैसे की जाए ,इस पर 1 घंटे ,15 मिनट का अभिनव विधियों के क्रम में विस्तृत कार्यक्रम तथा आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न रोगों , जैसे शुगर, उच्च रक्त चाप, मोटापा, घुटने के रोगों से कैसे बचा जाए, इस पर विशेष चर्चा हुई,और इसके साथ मे विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर भी दिए गए तथा सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया । इसी क्रम में तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को 1 घंटे का ऑनलाइन डाउट क्लॉस पन्द्रह दिनों के अंतराल पर निः शुल्क प्रदान किया जा रहा है आर जी मेमोरियल ट्रस्ट की परिकल्पना भी यही है की इन विद्यार्थियों को भविष्य की तैयारी में किन विधियों को प्रयोग करते हुए , स्वावलंबी बनते हुए चिकित्सा एवं फार्मेसी में प्रवेश हेतु प्रथम प्रयास में ही सफलता मिल सके तथा इस क्षेत्र का चौतरफा विकास भी हो सके। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार जी श्री आनंद जी एवं शिक्षक भी उपस्थित थे।
आर जी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज , चिकित्सालय एवं फार्मेसी कॉलेज में BAMS एवं बी फ।र्मा , डी फार्म की पढ़ाई चल रही है।