उत्तर प्रदेशप्रयागराज
324 कुण्डीय गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ हुआ संपन्न
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/ed7a1aa1-2cf9-4ee7-8792-8ede128162e3.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
महाकुंभ नगर १२ फरवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
ज्योतिष्पीठ शंकराचार्य जी ने किया 108 प्रदक्षिणा
गौ माता को राष्ट्र माता बनाने के लिए ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के शिविर में चल रहा ३२४ कुण्डीय महायज्ञ बुधवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ । कुल २.२५ करोड़ से ज़्यादा आहुतिया पड़ी। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने १०८ प्रदक्षिणा करी और बताया कि हमारे शास्त्रों में ३३ कोटि देवी देवताओं का वर्णन है इसलिए हमारा लक्ष्य ३३ करोड़ आहुतियों का है उन्होंने आगे कहा की अध्यात्मिक शक्तियाँ अर्जित करने के लिए इस तरह के यज्ञ निरंतर चलते रहेंगे।