अयोध्याउत्तर प्रदेश
33 हजार विद्युत पोल का तार आग का गोला बनकर सड़क पर गिरा, मची अफरातफरी

बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। तारुन क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बबुरिया से तारुन बाजार में सड़क के किनारे से होकर गोसाईगंज फीडर तक जा रही 33000 विद्युत करंट के तार पर पेड़ की डाल गिर गई , जिससे अचानक आग के गोले निकलने लगे । बारिश के बीच आग का गोला बना तार कुछ देर तक जलने के बाद सड़क पर गिर पड़ा । इस दौरान बाजार में अपरा तफरी का माहौल बना रहा । वही जानकारी होने पर तत्काल विद्युत लाइन बंद कराया गया । इस दौरान किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है । बाजार में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वही इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र तारुन के अवर अभियंता ने बताया कि शुक्रवार की शाम बाजार में तार काटकर गिर गया था । तार को जोड़ा जा रहा है । जल्द ही सप्लाई चालू हो जाएगी ।