चोरी की दो मोटर साईकिल सहित 4 को किया गिरफ्तार
बरेली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदया एंव क्षेत्राधिकारी फरीदपुर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर महोदय के नेतृत्व मे थाना फरीदपुर पुलिस द्वारा विकास कुमार पुत्र रामअवतार निवासी मोह्ला लाईनपार मठिया कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 20 वर्ष शिवा पुत्र लालाराम निवासी मोहल्ला फर्रखपुर होली चौराहा कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 19 वर्ष 3. राजकुमार पुत्र लल्लू सिह निवासी लाईनपार मठिया कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 22 वर्ष 4. धीमेन्द्र पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम नगला जसी थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली उम्र 30 वर्ष को चैकिंग के दौरान गौसगंज पुलिया थाना फरीदपुर से गिरफ्तार किया है कब्जे से कस्बा फरीदपुर से चोरी की गयी मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर नं0 UP25CE8673 व थाना भमोरा कस्बा बलिया क्षेत्र से चोरी की गयी मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस नं0 UP25BQ1505 को बरामद करते हुए के विरूद्ध थाना फरीदपुर पंजीकृत किया गया। विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है।