40 फीसदी ने छोड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
-6 वीं में दाखिले के लिये 10 परीक्षा केन्द्रों पर 2163 छात्रों ने दी परीक्षा
लखनऊ: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए शनिवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 60 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में 100 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। इसमें मानसिक दक्षता के 50, भाषा परीक्षण और अंक गणित के 25-27 सवाल थे। परीक्षा देकर बाहर निकले बच्चों ने बताया कि मानसिक दक्षता के खण्ड में आकृति से जुड़े सवाल काफी उलझाऊ थे। इसके अलावा भाषा परीक्षण में गद्यांश से जुड़े सवाल के जवाब खोजने और गणित में प्रतिशित वाले सवाल हल करने में काफी समय लगा।
पिपरसण्ड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य साधना शुक्ला ने बताया कि प्रवेश परीक्षा अच्छी तरह से संपन्न हुई। प्रश्न पत्र सामान्य था। पूर्व की निर्धारित पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे गए। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 10 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। कक्षा छह में दाखिले के लिये आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए शहर के 3539 बच्चों ने आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 2163 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। 1430 ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के बावजूद पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अभ्यर्थियों की उपस्थिति अच्छी रही। परीक्षा परिणाम जारी करने के बारे में जानकारी वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।