44 व वाल्मीकि मेला 16 17 18 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा
बरेली। वाल्मीकि आश्रम जाटव पूरा में आयोजित किया जाएगा । इस बार मेले मेधवी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा मनोरंजन के लिए फिल्म अभिनेता राजा मुराद, अरुण बख्शी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मेले में विशेष आकर्षण राजस्थान के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
यह जानकारी मेला संयोजक मनोज थपलियाल, ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 16,17, 18 अक्टूबर को हुआ समाजिक सद्भाव व समरसता का संदेश वाहक 44 वें वाल्मीकि सद्भावना मेला (रामायण महोत्सव) के रूप में आयोजित किया जाएगा।
मेले मे समाज के सभी जाति वर्ग के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रशानिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा । प्रेसवार्ता में मनोज थपलियाल व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता मीडिया प्रभारी आशीष चोरी मेरा डायरेक्टर शिवम चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।