निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मे 450 मरीज का हुआ नेत्र का परीक्षण कराया
320 मरीज को उपलब्ध कराया चश्मा
अशोक कुमार वर्मा/ दैनिक बालजी
बीकापुर, अयोध्या। तारुन विकास खण्ड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गौरा डिहवा में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 450 मरीजों ने अपना राजिस्टेशन कराकर नेत्र परीक्षण कराया और नि:शुल्क दवा प्राप्त किया जिसमें 320 मरीजो नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया कैंप के आयोजन हरिशचन्द्र निषाद सदस्य जिला पंचायत ने बताया कि यह कैंप इस सत्र का पांचवा कैंप था यह कैंप अयोध्या आई हॉस्पिटल के सौजन्य से लगाया गया जिसमें डॉ.अभिषेक तिवारी, डॉ.राकेश पाण्डेय, डॉ. विनय बिहारी एवं उनकी चिकित्सकीय टीम द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया कैंप का शुभारंभ तारुन थानाप्रभारी जितेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी गौराघाट नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ फीता काटकर किया । कैंप में मरीज बालक राम यादव ने बताया कि उन्हें निःशुल्क चश्मा और दवा प्राप्त हुआ अब पहले से सही दिखाई पड़ रहा है कैंप में सहयोग रहा कर्मवीर अश्वनी पवन जलवंशी जियालाल भारती अरविंद कुमार राकेश राम प्रसाद राम जन्म आदि का पूरा सहयोग रहा l