बरेली से 500 बसें भेजी गईं महाकुम्भ में, अब 322 बसों के सहारे रहेंगे बरेली परिक्षेत्र के चार डिपो

दैनिक बालजी
ललित कुमार कश्यप
बरेली । बरेली परिक्षेत्र से प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार को भी रोडवेज बसों की रवानगी की गई। अब तक परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो की 500 रोडवेज बसों को प्रयागराज भेजा जा चुका है। ये बसें 15 दिन तक प्रयागराज में शटल सेवा और आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने का काम करेंगी।
परिक्षेत्र की 707 बसों में से 510 के जाने के बाद बेड़े में 197 बसें बचेंगी। इसके अलावा चारों डिपो में 125 अनुबंधित बसें भी हैं। अब 15 दिनों तक परिक्षेत्र के चारों डिपो इन्हीं 322 बसों के सहारे काम चलाएंगे। दिल्ली, हल्द्वानी, जयपुर, देहरादून, टनकपुर, लखनऊ रूटों पर समस्या बढ़ने लगी है। इस बीच रोडवेज ने बसों के फेरों को बढ़ा दिया है।
सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि प्रयागराज के लिए अब तक 500 बसों को रवाना किया जा चुका है। 10 और बसों को शनिवार को भेजा जाएगा। परिक्षेत्र में अनुबंधित और निगम की शेष 322 बसों के फेरों को बढ़ा दिया गया है। किसी रोड पर बसों की कमी के कारण समस्या नहीं होने दी जाएगी ।