अयोध्याउत्तर प्रदेश
अवध विश्वविद्यालय की समेस्टर परीक्षा में 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी यू.जी. व पी.जी. सेमेस्टर परीक्षा में सोमवार को 3658 परीक्षार्थियों में से 55 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी के साथ एनईपी पी.जी. विषम सेमेस्टर की 08 जनवरी से चल रही परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई। वहीं एनईपी यू.जी. की परीक्षा 24 जनवरी को सम्पन्न होगी। आज की तृतीय पाली की परीक्षा में 3658 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 41 छात्र व 14 छात्राएं अनुपस्थित रही। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।