उत्तर प्रदेशलखनऊ
समेसी से संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय युवक लापता , गुमशुदगी दर्ज

नगराम , लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गया। पुलिस ने युवक की पत्नी की तहरीर के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। रविवार को समेसी के मजरा पटवा खेड़ा गांव निवासी पराना ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति परागी (55) संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गए हैं , बताया कि बीते शनिवार की सुबह 10 बजे घर पर बिना बताए कहीं चले गए थे। शाम तक वापस नहीं आने पर उन्होंने सभी सम्भावित स्थानों पर अपने पति की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। युवती ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।