33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से 6 घण्टे ठप रही आपूर्ति—–

स्टाप के अभाव में पेट्रोलिंग देर से शुरू हुई।
संवाददाता निगोहा
बछरावां से निगोहां विधुत सबस्टेशन आने वाली हाईटेंशन लाइन के पोल बीती रात तेज हवाओं के चलते टेढ़े होकर पेड़ की डालो में टकराने से ब्रेकडाउन हो गई ।जिसके कारण निगोहा क्षेत्र की आपूर्ति रविवार मध्य रात से सुबह 9 बजे ठप तक ठप रही वही लगभग 50 हजार आबादी को बिना बिजली के रात गुजारनी पड़ी । उपभोक्ताओं का आरोप है कि सबस्टेशन पर तैनात लेसा अधिकारियों व कर्मियों के आभाव में देर से पेट्रोलिंग शुरू की गई जिसके बाद लगभग 9 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।
उपखण्ड अधिकारी मोहनलालगंज आशुतोष वर्मा ने बताया कि रविवार रात लगभग 2 बजे निगोहा सबस्टेशन की हाईटेंशन लाइन ब्रेकडाउन होने से आपूर्ति ठप हुई।जिसके बाद लेसा की टीम ने निगोहा से लेकर बछरावां तक पेट्रोलिंग की जहाँ देर रात चली तेज हवाओं के चलते हाईटेंशन लाइन के पोल झुककर पेड़ो से टकराने की वजह से हाईटेंशन लाइन ब्रेकडाउन हुई थी जिसके कारण विधुत आपूर्ति ठप हुई ।जिसके बाद लेसा कर्मियों के द्वारा टेढ़े पोलो को ठीक कराने के बाद लगभग 9 बजे निगोहा सबस्टेशन की आपूर्ति बहाल हुई।दूसरी ओर भीषण गर्मी में आपूर्ति ठप होने से लगभग 50 हजार की आबादी को रात भर जाग कर काटना पड़ा वही रविवार सुबह बिना बिजली के लोगो को पानी के लिए घण्टो इंतजार करना पड़ा उपभोक्ता सोशल मीडिया पर आपूर्ति के लिए एक दूसरे से पूछते रहे। वही उपभोक्ताओं का आरोप है कि मोहनलालगंज डिविजन के अधिशासी अभियंता को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विधुत आपूर्ति करनी चाहिए उपभोक्ताओं ने बताया कि कोई भी अधिकारी रात में सीयूजीफोन तक नही उठाया।