पूर्व माध्यमिक भदेख कंपोजिट विद्यालय में 6 शिक्षक मिले नदारद
कुठौंद जालौन। विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम भदेख में खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह प्रेरणा निरीक्षक हेतु गए हुए थे इस समय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंपोजिट में 6 शिक्षक नदारत पाए गए। नदारत शिक्षकों में सहायक अध्यापक श्रीकांत अवस्थी शिखा दीक्षित अनुदेशक अवधेश कुमार अशोक कुमार शिक्षामित्र मीरा देवी विद्यालय में नदारत पाए गए। मौके पर प्रधानाचार्य गौरव विद्यालय में उपस्थित मिले। प्रधानाचार्य से पूछा तो उन्होंने बताया कि बगैर सूचना के यह शिक्षक विद्यालय में नहीं आए। इस उपरांत में खंड विकास अधिकारी द्वारा शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही कर जिला पर बैठे उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की गई। शासन द्वारा शिक्षा नीति पर बड़ी ही जोरदारी से शिक्षा अभियान के तहत सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है। जिसमें शिक्षक लापरवाही करते हुए बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।और उनका भविष्य अंधकार की ओर ले जा रहे हैं।