नेत्र चिकित्सा शिविर में 600 मरीज़ ने कराई जांच , हुआ चस्मा वितरण
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। तारुन क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय चंरावा परिसर में रविवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद व उनकी पत्नी द्वारा शिविर कैम्प के जरिए सैकड़ों गरीबों को चश्मा उपलब्ध कराने के साथ मोतियाबिंद का आपरेशन भी कराया गया। इस सीज़न का छठवां आयोजन प्राथमिक विद्यालय चंरावा परिसर पर हुआ है। क्षेत्र वासियों ने समय से पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाया जिसमें चिकित्सक के द्वारा निःशुल्क आंखों की जांच कर जरूरी दवाएं एवं चश्मा दिया गया मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अयोध्या आई हॉस्पिटल ले जाया गया। नेत्र रोगियों के लिए समस्त उपचार अयोध्या आई हॉस्पिटल के डाक्टर अमित कुमार तिवारी, डाक्टर विपिन बिहारी, एवं अमित कुमार द्वारा किया गया है जिसके आयोजक हरिश्चंद्र निषाद के द्वारा निःशुल्क दवा वितरण चश्मा वितरण एवं मोतियाबिंद के रोगियों का निशुल्क इलाज किया गया है जिनकी आने-जाने की व्यवस्था एवं समस्त ऑपरेशन खर्च अयोध्या आई हॉस्पिटल एवं हरिश्चंद्र निषाद द्वारा किया गया। हरिश्चंद्र निषाद ने बताया आज मौसम ने बहुत साथ दिया जिससे लगभग 600से अधिक मरीजों का उपचार हुआ सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि तहसीलदार धमेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार राम खेलावन बीकापुर ने फीता काट कर किया हरिश्चंद्र निषाद द्वारा माला एवं बुके एवं गिफ्ट देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया।