लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई गई 74वीं पुण्यतिथि,हुआ माल्यार्पण
कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए लगभग 500 महिला पुरुष को बलजीत पटेल द्वारा उपलब्ध कराए गए कम्बल का हुआ वितरण
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। रविवार को देश के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 74वीं पुण्यतिथि पर सरदार पटेल सेवा संस्थान निकट सोनी गुमटी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले संस्थान में स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने संबोधित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जगदीश पटेल, जिला पंचायत सदस्य चंद्र प्रताप पटेल, अपना दल के राकेश पटेल, ओमप्रकाश वर्मा, पंकज चौधरी, शिव प्रसाद वर्मा, चंद्र प्रकाश वर्मा, राम उजागर वर्मा, नान बाबू यादव, अर्जुन वर्मा,अनुराग सिंह, अब्दुल रहमान, वंशराज, मुकेश वर्मा, बलजीत वर्मा, शारदा प्रसाद वर्मा, विश्वनाथ वर्मा ने लोगों को संबोधित कर सरदार पटेल के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा और एकजुटता पर बल दिया और कहा गया कि शिक्षा ही वह सीढ़ी है जिसके माध्यम से आप अधिकारी बनकर व राजनीति में भाग लेकर सांसद विधायक बन सकते हैं और एकता के बल पर बना सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न गांवों से आए लगभग 500 महिला पुरुष को बलजीत पटेल द्वारा उपलब्ध कराए गए कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।