त्योहारों पर 80 अतिरिक्त बसों का होगा संचालन, रोडवेज ने शुरू की तैयारी

बरेली। परिवहन निगम त्योहार के दिनों में यात्रियों के अतिरिक्त दबाव से निपटने के लिए तैयारियों का अंतिम रूप दे रहा है। रीजन के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो 80 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। चारों एआरएम से डिपो स्तर पर अतिरिक्त भीड़ वाले रूटों की सूची मांगी गई है। बसों का संचालन 25 अक्तूबर से शुरू करने की तैयारी है।
दिवाली से पहले रोडवेज को 50 नई बसें मिलनी थीं। इनमें 10 बसें अगले सप्ताह तक मिलने की उम्मीद है। शेष 40 बसें दिवाली के बाद मिल सकेंगी। ऐसे में पुरानी बसों को दुरुस्त किया जा रहा है। लोकल रूटों पर पुरानी और लंबे रूटों पर नई बीएस-6 मॉडल बसों को चलाया जाएगा। रूट चार्ट तैयार किए जा रहे हैं।
पिछले वर्ष दिवाली, भैयादूज पर किन रूटों पर बसों को लेकर समस्या रही उनकी सूची बनाई जा रही है। सेवा प्रबंधक धनजीराम ने बताया कि रीजनल वर्कशॉप से लेकर डिपो स्तर के वर्कशॉप तक बसों की छोटी से छोटी कमियों को दूर कराया जा रहा है।