होली पर्व पर प्रयागराज मण्डल परिक्षेत्र से होकर 89 होली स्पेशल गाड़ियों का संचालन

प्रयागराज १७ मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
125 से अधिक लगाए फेरे
रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रयागराज मण्डल परिक्षेत्र से होकर बड़ी संख्या में गाड़ियों का संचालन किया गया । प्रयागराज मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए दिनांक 13 मार्च 25 से 17 मार्च 2025 तक होली का पर्व पर यात्रियों की आवश्यकता के दृष्टिगत नियमित गाड़ियों के अतिरिक्त 89 स्पेशल गाड़ियों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज मण्डल परिक्षेत्र से विभिन्न दिशाओं में चल रही नियमित गाड़ियों के अतिरिक्त दिल्ली, बांद्रा टर्मी., सिकंदराबाद, कोलकाता, लोकमान्य तिलक टर्मी के लिए 11 स्पेशल गाड़ियों को ओरिजिनेट किया गया ।
रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज मण्डल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए 89 होली स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया गया इनमें से लगभग 22 गाड़ियां आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली जंक्शन और नई दिल्ली के लिये चलायी गयीं ।
इस स्पेशल गाड़ियों द्वारा दिनांक 13 मार्च को 27 फेरे, 14 मार्च को 23 फेरे, 15 मार्च को 29 फेरे, 16 मार्च को 26 फेरे एवं 17 मार्च को 23 फेरे सहित कुल 125 फेरे लगाए गए और यात्रियों को सुगम यात्रा सुविधा प्रदान की गयी ।