के0एम0शुगर मिल में फिर हुआ बड़ा हादसा, मजदूर की मौत

पीड़ित परिवार के बीच पहुँचे बीकापुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह
हरिश्चन्द्र मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
सोहावल अयोध्या। मसौधा मे स्थापित के0एम0 शुगर मिल में आज फिर एक बड़ा हादसा हुआ है l बताते चले कि मसौधा के बरवा गाॅव निवासी विजय कुमार रावत की टंकी के ढक्कन उतारते समय ढक्कन मजदूर के ऊपर जा गिरा जिससे मजदूर की दबकर के मौत, हो गयी ।सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे बीकापुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह जी ने मिल प्रशासन से वार्ता कर मदद दिलाई
परिवार को भरण पोषण के लिए भी जो भी रकम होगी वह भी मिल प्रशासन देगा बिटिया की पढ़ाई लिखाई और आश्रित को पेंशन भी दी देने का वादा केएम सुगर मिल मसौधा प्रशासन ने कही और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया और आगे से केएम सुगर मिल मसौधा में ऐसी घटनाओं में उपचार के लिए तत्काल व्यवस्था हो इसके लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी अपनी मिल में रखेगी यह भी वादा मिल प्रशासन ने किया l