बाइक सवार बदमाश बैग मे रखे लाखों रूपए के गहने महिला से लूटकर फरार

पुलिस व एसओजी टीम बदमाशों के तलाश मे जुटी,पंद्रह दिन के अन्दर दूसरी लूट की घटना
मनकापुर सर्किल के छपिया व खोडारे थाना क्षेत्र में पन्द्रह दिन के अन्दर तीसरी लूट की घटना
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के बभनान- खोड़ारे मार्ग पर शाहनगर पुलिया के पास मंगलवार रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने बैग मे रखे महिला का सोने का चैन,सोने का कान का झाला, सोने का ओम लिखी लाकेट व नगदी सहित लगभग लाखों रूपए का सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशो के तलाश में जुटी हुई है। वारदात के 48 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली है। पन्द्रह दिन के अन्दर दूसरी लूट की घटना के बाद जहां लोगो में दहशत है वहीं पुलिस की किरकिरी भी हो रही है।
छपिया थाना क्षेत्र के बभनान-खोड़ारे मार्ग के शाहनगर पुलिया के पास मंगलवार रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे बाइक पर सवार होकर खोड़ारे के बनकटवा निवासी मुकेश जायसवाल अपने भाभी पिंकी जायसवाल के साथ बभनान से घर जा रहे थी। इसी बीच दो बाइक सवार बदमाश हेलमेट लगाकर पहुंचे और महिला के कंधे पर टंगे बैग को लूटकर फरार हो गये। इस घटना के बाद मुकेश जायसवाल ने डायल 112 पर फोन किया तो तत्काल डायल 112 पुलिस पहुंची। इसके उपरांत सीओ मनकापुर व थाना छपिया तथा थाना खोड़ारे पुलिस भी लगभग एक घंटे बाद पहुंची लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़ित मुकेश की माने तो बैग मे एक सोने की चेन,एक सोने का कान का झाला,एक सोने की ओम लाकेट तथा लगभग छः हजार रूपए नगद था जो बदमाश लूटकर फरार हो गये और जाते वक्त बदमाशों ने धमकाया भी है। छपिया पुलिस की मानें तो बदमाशों की तलाश मे जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज सहित तमाम बिन्दुओ पर जांच की जा रही है। वैसे 15 दिन पहले 12 नवम्बर को दम्पति के साथ लूट की हुई घटना का अभी तक छपिया पुलिस पता लगाने मे नाकाम रही है फिर यह दूसरी लूट की घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। सीसीटीवी फुटेज सहित तमाम बिन्दुओं पर जांच की बात पुलिस कर रही है। जिले की स्पेशल फोर्स एसओजी भी बदमाशों की तलाश मे जुटी हुई है। इसके पूर्व बाइक सवार बदमाशो नें खोड़ारे थाना क्षेत्र के घारीघाट पेट्रोल पंप के सामने सरे शाम बाइक सवार दंपत्ति का लाखों रूपए के गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये थे दंपत्ति के लड़की की तीन बाद शादी थी शादी के लिए गहने लेकर घर जा रहा था। इस तरह मनकापुर सर्किल के खोड़ारे व छपिया थाना क्षेत्र मे बढ़ रही लूट की घटनाओं से जहां क्षेत्र मे दहशत व्याप्त है तो वहीं पुलिस की किरकिरी भी हो रही है। छपिया पुलिस की कार्यशैली से लूट,चोरी,नकब जनी घटनाओं मे बढोत्तरी हुई है। थाना छपिया प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल राय की पीड़ित व्यक्तियो से बातचीत व कार्य व्यवहार की शैली काफी परेशान करने वाली है जिससे लोग अब थाना जाने से कतराने लगे हैं। घटना चाहे कितनी बड़ी क्यो न हो उच्च अधिकारियों से छिपाना पीड़ित का उत्पीड़न करना इनके कार्य व्यवहार में शामिल है।
सीओ मनकापुर राकेश कुमार सिंह ने बताया की घटना की तहरीर प्राप्त हुई है और मौके पर पुलिस टीम के साथ एसओजी सीसीटीवी फुटेज सहित तमाम साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों के तलाश मे जुटी है।