रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव…..

मोहनलालगंज।लखनऊ,
निगोहां थाना क्षेत्र के बघौना (एफसीआई) रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने ट्रैक किनारे एक बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव देखा। बुजुर्ग की दर्दनाक हालत देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद निगोहा पुलिस मौके पर पहुंची।मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है। वह सादे कपड़ों में था और पास में कोई पहचान से जुड़ा कागज नहीं मिला। स्थानीय लोग भी उसे पहचान नहीं सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस को आशंका है कि मृतक सुबह किसी समय ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा है या आत्महत्या। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।
थानाध्यक्ष निगोहा का कहना है कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र के अन्य थानों को भी सूचना भेजी गई है और गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। साथ ही ट्रैक के पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है।