उत्तर प्रदेशसीतापुर
शार्कसर्किट से लगी खेत में आग , एक दर्जन बीघा हुआ जलकर खाक

रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के असेनिया में शुक्रवार को सार्कशर्किंट से गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे करीब एक दर्जन बीघा फसल जलकर खाक हो गई
बताते चलें कि शुक्रवार दोपहर असेनिया गांव में गुज़री महमूदाबाद ग्रामीण फीडर की लाइट से खेत में सार्क शर्किट से भीषण आग लग गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाते तब तक गांव के ही उमाशंकर दो बीघा मिन्ना दो बीघा नन्दराम तीन बीघा गोकरन ढेड़ बीघा भगवान दीन एक बीघा छोटकन्नू ढेड़ बीघा सहित अन्य पड़ोसी खेत भी आग की चपेट में आकर जल गए ग्राम प्रधान आशीष कुमार ने बताया कि कई किसानों की करीब एक दर्जन से अधिक गेहूं की फसल जल गयी है तहसील प्रशासन को सूचना दी गई है