उत्तर प्रदेशसीतापुर
एक दर्जन कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय

रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर (सीतापुर): महमूदाबाद उपखंड के पावर हाउस पोखराकलां में तैनात एक दर्जन कर्मचारियों को तीन माह से मानदेय नहीं मिला है, जिसके चलते इन कर्मियों की होली फीकी नजर आ रही है।
महमूदाबाद उपखंड के विद्युत उप केंद्र पोखराकलां में
अलोक वर्मा,राजेश, प्रमोद, इंगलेश, दिनेश, राजेंद्र अंकित, शिव सागर, अंकित वर्मा, इसराइल, अमरेश, अशोक, लवकुश सहित 12 विद्युत कर्मी तैनात हैं। अधिशाषी अभियंता महमूदाबाद को शिकायत्री पत्र देकर कर्मियों ने बताया है कि उन्हें अभी माह जनवरी से मानदेय नहीं मिला है, जिससे होली का त्योहार मनाने के लिए समस्या हो रही है। अधीक्षण अभियंता जय प्रकाश ने बताया कि कर्मियों द्वारा दिया गया ज्ञापन मिला है, जैसे ही ग्रांट आएगी, मानदेय उनके खातों भेज दिया जाएगा।