अचानक लगी भीषण आग से एक दर्जन घर खाक

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा: अज्ञात कारणों से लगी आग से एक दर्जन से अधिक घरों की गृहस्थी जलकर हुई राख हो गई। आग की चपेट में आने से दो बकरी की जलकर मौत और तीन बाइक खाक हो गई। फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस तथा ग्रामीणो के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार कल्यानपुर के जोखन सिंह पुरवा तथा बाबा ज्ञानदास पुरवा में शुक्रवार की दोपहर में करीब बारह बजे बेंचू के घर में अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। तेज हवा के चलते आग की लपटों ने एक दर्जन से अधिक घरो को अपने चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने दो बकरियों की मौके पर मौत हो गई। बकरियों को बचाने के लिए गई गीता देवी तथा कलावती आग की चपेट में आने से झुलस गई। जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। घर के अंदर खड़ी सुनील तथा चैतू की मोटरसाइकिल व बेंचू की स्कूटी जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आने जोखन सिंह पुरवा के पुद्दन, पाली, ओमप्रकाश, चैतू तथा बाबा ज्ञानदास पुरवा के पन्नेलाल, पिंटू, छोटू , विजयी, मेघू, सुनील तथा अनिल के घरो की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। घरों के अंदर रखी करीब एक दर्जन साइकिल, दो सिलाई मशीन, अनाज, कपड़ा सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अभय सिंह ने फोन कर फायर ब्रिगेड को बुलाया तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका। कल्यानपुर के प्रधान प्रतिनिधि डॉ शेरा भैया ने मौके पर पहुंच कर लोगों को सांत्वना दी। हलका लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि मौके पर जांच करके रिपोर्ट तहसील को भेजा जाएगा।