उत्तर प्रदेशबरेली
थाना भमोरा के अन्तर्गत ग्राम क्योनाशादीपुर में झोपड़ी में आग लगी

बरेली । नदीम खान पुत्र इस्तार खाँ निवासी ग्राम क्योनाशादीपुर थाना भमोरा बरेली का रहने वाला है। आज सुबह 11:30 बजे करीब प्रार्थी को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली की प्रार्थी के भाई वसीम खाँ की झोपडीनुमा घर में आग लग गई है सूचना मिलते ही तुरन्त वहाँ पहुँचा तो देखा कि प्रार्थी के भाई की झोपड़ी में आग जल रही है कि प्रार्थी ने ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की तब तक झोपड़ी और उसके भाई का घर वही पडोसी जाबिद पुत्र मोहम्मद उमर के झोपडीनुमा घर में आग बुरी तरह लग चुकी थी जिससे प्रार्थी के भाई वसीम के घर में रखे घरेलू सामना व कपड़े आदि व पडोसी जाबिद के घर में रखे घरेलू सामन व कपड़े, चारपाई आदि जल कर राख हो चुके थे। जिसकी सूचना प्रार्थी ने डायल 112 को दे दी थी और अब रिपोर्ट के लिये थाने सूचना दी गई है।