सड़क पार कर रही चार वर्षीय बालिका को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत
वाहन सहित चालक फरार, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम।
सड़क हादसे में मृतका की हुई मौत से परिजनों में मचा कोहराम।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आर्यनगर- कर्नलगंज मार्ग पर रविवार की सुबह सड़क पार कर रही चार वर्ष की मासूम बालिका को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। मासूम बालिका की हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कौड़िया थाना क्षेत्र के बनगाई गांव निवासी कमर अली की चार वर्षीया पौत्री सितारुननिशा रविवार को सुबह घर से निकलकर सड़क पार कर रही थी, इसी बीच कर्नलगंज की तरफ से आर्यनगर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद डाला। हादसे में सितारुननिशा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मृतका के बाबा कमर अली ने पुलिस को दी। पुलिस चौकी आर्यनगर के प्रभारी अवनीश कुमार शुक्ल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। रविवार की सुबह-सुबह हुए इस हादसे की जानकारी पाकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बेटी की मौत से मां किताबुलनिशा बेहोश हो गई। बताया जाता है कि किताबुलनिशा की तीन बेटियां हैं। चार साल की सितारुननिशा सबसे बड़ी थी। इसके बाद अनाया ढाई वर्ष व शिफा अभी तीन माह की है। मृत बालिका के पिता हसन मोहम्मद दिल्ली मे रहकर सिलाई का कार्य करते हैं। अभी एक सप्ताह पहले ही वह घर से दिल्ली गये हैं। सड़क हादसे में मृतका की हुई दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है।