उत्तर प्रदेशसीतापुर

मिश्रित ब्लॉक की दधनामऊ ग्रा०प०के मनरेगा कार्यो में हो रहा है खेला

जिम्मेदार मौन,सरकारी धन में लूट

रिपोर्ट राहुल मिश्रा

मिश्रिख सीतापुर- अक्टूबर/विकास क्षेत्र मिश्रित की एक ग्राम पंचायत दधनामाऊ में मनरेगा के तहत कराये जा रहे मिट्टी पटान के कच्चे कार्यों में जिम्मेदारों की दूषित नीतियों के चलते जमकर खेला हो रहा है कार्य कहीं और कराया जा रहा है दिखाया कहीं और जा रहा है। वर्तमान में चल रही रवी फसल की तैयारियों को लेकर एक गांव में एक साथ दस-पन्द्रह मजदूरों का मिलना जहां दूभर है वहीं दधनामऊ ग्राम पंचायत में दो अलग-अलग बन्धा निर्माण कार्यों के साथ ही गौशाला में कथित निर्माण कार्य को लेकर249 से 219 लेबरों की हाजिरी रोजाना ऑनलाइन लगाई जा रही है और सम्बन्धित मनरेगा पोर्टल पर ऐगिल बदल कर फोटो अपलोड की जा रही है। बताते चलें कि मनरेगा कार्यों के हेर-फेर वाले इस मामले में ब्लॉक ये तैनात ए पी ओ मनरेगा तथा जिला मुख्यालय पर तैनात डी सी मनरेगा भी दूषित नीतियों के चलते पूरी तरह से अन्जान बने हुये हैं। बताते चलें कि मनरेगा कार्यों के जिम्मेदार हो रहे मनरेगा कार्यों का मौका निरीक्षण करने के बजाय फर्जीफिकेशन में लग रही हाजरी और ऐंगल बदल बदल कर सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड की जा रही फोटो की तरफ से पूरी तरह अंजान बने हुये हैं जिस कारण सरकारी धन को खुले आम चूना लगाया जा रहा है और भ्रष्टाचारी जहां मौज छान रहे हैं वहीं ग्रामीण विकास को तरस रहे हैं। गौरतलब तो यह है कि मिश्रित ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कच्चे कार्यों में फर्जी हाजिरी घोटाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है,ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक के जिम्मेदार अधिकारी कमीशन खोरी के चक्कर में पूरी तरह से मौन धारण किये हुये हैं।एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की बात कहते हुये जीरो टारलेन्स की नीति पर कार्य करने का दावा कर रही है वहीं मिश्रित ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में हो चुके और हो रहे मनरेगा कार्यो की निष्पक्ष जांच तक किसी भी स्तर से नहीं हो रही है। मिश्रित ब्लॉक की अन्य ग्राम पंचायतों की तो बात ही दूर है लेकिन आइये आपको ले चलते हैं इसी ब्लाक की ग्राम पंचायत दधनामऊ जहां मनरेगा के तहत दो लोगों क्रमशः कमलेश और रमेश के खेतों के पास अलग-अलग कराये जा रहा बन्धा निर्माण की हकीकत खुले आम भ्रष्टाचार और सरकारी धन की लूट घसोट को उजागर कर रही है सूत्र बताते हैं जिसमें 3 2 मस्टरोलो पर कभी 249 तो कभी 194 मजदूर प्रतिदिन ऑनलाइन कार्य करना दिखा कर सम्बन्धित पोर्टल पर ऐगिल बदल बदल कर फोटो अपलोड की जा रही है। इसी तरह मनरेगा कार्य से ही इसी ग्राम सभा की नन्दिनी गौशाला में भी करायें जा रहे कथित निर्माण कार्य में भी लगभग 20 मजदूरों की हाजिरी प्रतिदिन लगाई जा रही है। मजेदार बात तो यह है । कि वर्तमान समय में चल रही रवी फसल की तैयारी को लेकर ग्राम पंचायत में 15 से 20 मजदूरों का मिलना दूभर हो रहा है तो फिर दधनामऊ ग्राम सभा के अलग-अलग कार्यों में सैकड़ों की संख्या में मजदूर कहा से आ गये हैं जिनकी हाजिरी ऑनलाइन रोजाना अपडेट हो रही है। जिसकी तरफ से जिम्मेदार पूरी तरह अन्जान बने हुये हैं और धड़ल्ले से चल रहा है मनरेगा के सरकारी धन में लूट का खेल।सूबे के मुखिया की क्या यही है जीरो टारलेंस की नीति आखिरकार कौन देगा जवाब शासन या प्रशासन-?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button