सरस्वती शिशु मन्दिर में किया गया भव्य-दिव्य ”शिशु नगरी” का आयोजन
बरेली। सरस्वती शिशु मन्दिर नैनीताल मार्ग बरेली में भव्य-दिव्य ”शिशु नगरी” का आयोजन किया गया
बताते चलें कि सोमवार को विद्यालय में एक भव्य शिशु नगरी का आयोजन किया गया जिसमें N.C. से 2nd क्लास तक के भैया-बहिनों ने स्वयं के द्वारा क्रिया आधारित शिक्षा एवं खेल सम्बन्धित क्रियाओं का प्रदर्शन किया।
शिशु नगरी के वैशिष्ट्य रूप में चिड़ियाघर, कार्यशाला, रंगमञ्च चित्र- पुस्तकालय, तरणताल, बगीचा, क्रीडांगण, विज्ञान प्रयोगशाला आदर्श प्घर तथा ग्रामीण परिदृश्य जैसे अनेक विशेषताओं तथा स्वरूपों का प्रदर्शन अपनी कुशल शिक्षक-शिक्षिकाओं के निर्देशन में किया।
कार्यक्रम का उद्घान डोमेश्वर प्रसाद साहू (क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्याभारती) तथा हरवीर सिंह चाहर (सह प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति, ब्रज-प्रदेश) तथा मा० रामकिशोर श्रीवास्तव (प्रान्तीय शिशु वाटिका संयोजक, ब्रज-प्रदेश) ने फीता खोलकर किया ।
इसके बाद माँ शारदे की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर एवं दीप जलाकर किया। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह जिला समन्वयक, राजीव अग्रवाल (अध्यक्ष प्रबन्ध समिति) दिनेश जी मलिक (व्यवस्थापक) राकेश जी (सह: व्यवस्थापक) प्रधानाचार्य जी तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने सरस्वती माँ के समक्ष पुष्पार्चन किया। कार्यक्रम सरस्वती वन्दना से प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के मैया-बहिनों ने बहुत ही सुन्दर एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्य क्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का परिचय कराते हुए प्रधानाचार्य ने वैज लगाकर तथा स्मृति चिहून देकर सम्मानित किया। इस श्रंखला में मीडिया से आये हुए बन्धुओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डा० पागरानी डॉ.अनिल गर्ग, सुबोध अग्रवाल जी, श्री जगदीश जी मलिक,प्रधानाचार्य श्री रामपाल सिंह यादव ,श्री अबधेश जी,शत्रु घन लाल जी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार अग्रवाल जी ने कहा कि शिशुमन्दिर भारतीय संस्कृति को जीवन्त बनाये रखने में अपनी महती भूमिका निभा रहे है अतः इसका मुझे गर्व है।