कायस्थ होली मिलन समारोह रंग पंचमी के शुभ अवसर पर जुपिटर ग्रुप आफ स्कूल रंग ,गुलाल संगीत प्रीतिभोज का भव्य आयोजन.

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/बालजी हिंदी दैनिक.
पकड़ी बाजार गोण्डा.
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष जुपिटर चिल्ड्रेन एकेडमी पकड़ी बाजार मे होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसके प्रमुख आयोजक श्रीदेवी लाल श्रीवास्तव जी, निवेदन आर.के श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव , गौरव श्रीवास्तव सौरभ, श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवतास्तव, शिवम श्रीवतास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव , बृजेश श्रीवास्तव, अखंड प्रताप श्रीवास्तव एवं समस्त कायस्थ परिवार व मित्र गण मंच की शोभा बढ़ाने वाले श्री घनश्याम पांडे जी ,तथा रविंद्र कुमार पांडे जी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हुए जनता जनार्दन का अपने संगीतमयी कला से जोश भरते हुए मन्त्रमुग्ध दिया।
होली खेलत अवधकिशोर..
केकरे हाथ कनक पिचकारी,
होली खेलत रघुवीर…
घनश्याम पांडे जी की ये प्रस्तुति दिल की तरंगो को झकझोर दिया। संजय कुमार विषैला की प्रस्तुति,दीपक शुक्ल की धुंआधार प्रसूति लोगों मे जान फूंक दिया ।