मंदिर निर्माण के प्रथम वर्ष गांठ पर सात दिवसीय श्री राम कथा के प्रथम दिन निकली भव्य शोभा यात्रा
हरिश्चंद्र मौर्य/ बालजी दैनिक
रूदौली, अयोध्या l मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चंद्र जी के अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के प्रथम वर्ष गांठ परआज सात दिवसीय श्री राम कथा के प्रथम दिन भव्य शोभा यात्रा श्री हनुमान किला मंदिर कटरा से निकाली गई जो नगर भ्रमण कर पुनः हनुमान किला वापस आई कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में पीत वस्त्र एवं कलश धारण कर हनुमान किला मंदिर से कोठी , टेढ़ीबाजार, नवाब बाजार होते हुए कटरा श्री हनुमान किला मंदिर प्रांगण कथा स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुई । शाम 7 बजे से प्रशांत जी महाराज जी के मुखार बिंदु से श्री राम कथा का श्रवण कराएंगे । श्री राम कथा के आयोजक राम चंद्र यादव विधायक तथा संयोजक श्याम बाबू गुप्ता सह संयोजक आशीष कैलाश वैश्य सभासद श्री भव्य कलश यात्रा में काफी संख्या में लोग सम्मिलित थे प्रमुख रूप से शतींद्र प्रकाश शास्त्री ,दुर्गेश श्रीवास्तव, राजकिशोर सिंह, सचिन कसौधन, हिमांशु गर्ग,नवनीत रस्तोगी , सभासद उमाशंकर कसौधन, कुल दीप सोनकर,राम राज लोधी ,पंकज शर्मा ,आकाश सुरेश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।