महाबली हनुमान संग श्री राम दरबार की निकाली गई कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा।

झूम उठा पकड़ी बाजार गूँजने लगे जय श्री राम के नारे
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। वृहस्पतिवार को तरबगंज तहसील के पकड़ी बाजार स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली गई। श्री बालाजी सेवा समिति पकड़ी बाजार एवं ग्राम वासियों के नेतृत्व मे शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर से ही भक्तों की भीड़ संकट मोचन हनुमान मंदिर पर देखने को मिली। बताते चलें पकड़ी बाजार के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से 51 कलश को विधिवत पूजन करने के उपरांत शक्ति स्वरूपा माताओं तथा बहनों द्वारा अपने सिर पर रखकर लगभग 6 किलोमीटर की लम्बी शोभायात्रा निकाली गई तथा हजारों भक्तों के साथ महाबली हनुमान तथा राम दरबार की भव्य झाँकी सजाकर गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए मनियाये चौराहा, मनहाना, पकड़ी ग्राम, अमदही होते हुए पुन: पकड़ी बाजार आकर शोभायात्रा को विश्राम दिया गया। मनहना बाजार में भूत पूर्व सूबेदार मेजर परशुराम शर्मा के भवन के सामने उन्हीं के सेवादारों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। “रंग लेकर दौड़े हनुमान जी राम जी उठ के भागे ” संगीत पर भक्तों ने खूब अबीर गुलाल उड़ाए तथा लोगों ने अपने द्वार से निकलकर पैदल चल रहे भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की। जुपिटर स्कूल के संचालक संजय श्रीवास्तव द्वारा जल पान की व्यवस्था भानपुर पुलिस चौकी के पास विद्यालय परिसर पर की गई। तरबगंज थानाध्यक्ष की अगुवाई में भानपुर पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज उपेंद्र यादव की पूरी टीम लगातार निगरानी करते हुए शोभायात्रा को सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका निभाई। संवाददाता दीपक कौशल की रिपोर्ट। इस दौरान श्री बालाजी सेवा समिति के कार्यकर्त्ता,बाजार वासी व ग्रामवासी आदि भक्तो ने सम्मिलित होकर कलश यात्रा व शोभायात्रा को सम्पन्न करवाया।