उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

अनिल सिंह/ बालजी दैनिक
प्रतापगढ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पावन अवसर पर सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी आईएएस व मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ दिव्या मिश्रा आईएएस के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय मानव श्रृंखला, सड़क सुरक्षा शपथ,मतदाता शपथ के संबंध में एक भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रशासन प्रतापगढ़ श्री विनय कुमार सिंह एवं एआरटीओ प्रवर्तन प्रतापगढ़ डॉ दिलीप गुप्ता एवं एडीआईओएस प्रतापगढ़ श्री राजेंद्र प्रसाद रहे.इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रामपुर कांपा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह व उप प्रधानाचार्य जीजीआईसी प्रतापगढ़ डॉ मो अनीस रहे.कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य संत एंथोनी इंटर कालेज प्रतापगढ़ फादर आनंद कुमार जान द्वारा किया गया.कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मोहम्मद अनीस एवं जान कुजूर द्वारा किया गया.एआरटीओ द्वय,सहजिला विद्यालय निरीक्षक महोदय, डॉ विंध्याचल सिंह, डॉ मो अनीस आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पुष्प अर्पित किया गया.इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई.एआरटीओ महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई.इस अवसर पर अपने उद्बोधन में एआरटीओ प्रशासन महोदय ने कहा कि हमें सड़क सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक रहना है हम तेज गति से बाहर ना चलाएं अभिभावक कम उम्र के बच्चों को वहां ना दें बिना लाइसेंस के हम गाड़ी ना चलाएं.एआरटीओ प्रवर्तन महोदय ने कहा कि हमें सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों को ईमानदारी के साथ पालन करना चाहिए हमेशा सीट बेल्ट हेलमेट और सड़क पर बने यातायात के निशानों का का पालन करना चाहिए हम इस तरह से वाहन चलाएं की हम अपने आप को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें इस अवसर पर.कार्यक्रम के प्रारंभ में सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया.कार्यक्रम में संत एंथोनी इंटर कालेज प्रतापगढ़ के विद्यार्थियों के साथ साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रतापगढ़, राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़,अबुल कलाम आज़ाद इंटर कालेज प्रतापगढ़, लोकमान्य तिलक इंटर कालेज प्रतापगढ़ आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.कार्यक्रम का संयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ ओमकार राणा के निर्देशन में प्रधानाचार्य फादर आनंद केवी जॉन,प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह व डॉ मो अनीस द्वारा किया गया.इसी प्रकार जनपद प्रतापगढ़ के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button