उत्तर प्रदेशसीतापुर
बाबा साहब की जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार मे भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद मे भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान‘‘ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 नगर विकास राज्यमंत्री श्री राकेश राठौर ‘गुरू‘ जी सहित जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) खालिद अंजुम, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, उपजिलाधिकारी कुमार चन्द्रबाबू सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया। मा0 मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया, जिसे सभी ने देखा एवं सुना।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ‘गुरू‘ ने सभी को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना गरीबों के विकास का था। उन्होंने स्वयं गरीब परिवार से होने के बावजूद अपनी शिक्षा एवं दृढ़ संकल्प के बल पर उच्चतम पदों को प्राप्त किया। बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से गरीबों और सभी के विकास के लिये प्राविधान बनाये, जिनसे सभी लाभान्वित हो रहे हैं। मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब के सपने मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से धरातल पर उतर रहे हैं। सभी इससे लाभान्वित हो रहे हैं। गरीब से गरीब परिवार को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने इस अवसर पर कहा कि सभी योजनाओं में धरातल पर कार्य हो रहा है एवं पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नए सर्वे में एक लाख से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पात्रों को शौचालय उपलब्ध कराये गये हैं। इसके साथ ही पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को नियमानुसार राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को आगे लाने के लिये सरकार द्वारा निरन्तर योजनाएं बनाते हुये प्रयास किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचानें में अधिकारियों की अहम भूमिका होती है, इसलिये सभी अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन करते हुये पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचायें, जिससे संविधान निर्माताओं के स्वप्न को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब का स्मरण करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में जनपद के समस्त कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, विद्यालयों तथा डा0 अम्बेडकर जी मूर्ति स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। यह कार्यक्रम आज दिनांक-14 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक निरन्तर आयोजित किये जायेंगे।