अयोध्या पहुंचा थाईलैंड बैंकाक का एक दल, रामलला के दर्शन के साथ सरयू तट पर किया पूजन अर्चन
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/11/2a5c5b69-21b2-4509-aff7-1d92eebfcbd9.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम । थाईलैंड बैंकॉक से प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या पहुंचे 15 भक्त, हनुमत ध्यान भवन पीठाधीश्वर महंत पवन कुमार दास ऊंची खड़ाऊ वाले महाराज निर्देशन में मां सरयू के पावन तट पर सभी के कल्याण के लिए सुंदरकांड का पाठ किया और अष्टधातु से बने लॉकेट का पूजन कर जुड़े भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरण करेंगे। महंत पवन कुमार दास महाराज ने बताया कि थाईलैंड और बैंकॉक से 15 भक्तों का दल भारत में धार्मिक यात्रा पर पहुंच और प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या पहुंचकर श्री राम लला का पूजन कर संतो की सेवा की। श्री महाराज जी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में विदेश से आने वाले लोगों की संख्या बड़ी है। सोमवार को थाईलैंड का एक दल अयोध्या पहुंच आश्रम पर पूजा अर्चना कराया गया और दूसरे सत्र में मां सरयू के पावन तट पर सभी लोक अयोध्या के संतों के साथ सुंदरकांड का पाठ जगत कल्याण के लिए किया और साथ ही साथ अष्टधातु पर अंकित बुद्ध भगवान और प्रभुश्री राम के पूजन किया गया उसके बाद जो भी भक्त धार्मिक यात्रा पर आए हैं और जो लोग इन लोगों से जुड़े हैं, सबको नाम रामनगरी में पूजित सि