रामपुरा के भैरव मंदिर पर प्रत्येक रविवार को होता है विशाल भंडारा

श्रद्धालुओं की होती है भारी भीड़ भैरव मंदिर बना आस्था का केंद्र,
माधौगण जालौन, विकासखंड रामपुरा के भैरव बाबा के मंदिर पर प्रत्येक रविवार को किया जाता है विशाल भंडारा श्रद्धालु की होती है भारी भीड़, प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर के भैरव मंदिर पर श्रद्धालुओं के द्वारा प्रत्येक रविवार को विशाल भंडारा किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भैरव बाबा के स्थान पर आकर भंडारे की प्रशादी ग्रहण करते हैं भैरव बाबा की मंदिर पर प्रत्येक रविवार को भैरव बाबा के मंदिर पर पहुंचकर भक्ति भंडारे में अपना तन मन धन से सहयोग करते हैं सहयोगी भक्त मुन्ना पुरवार, मोनू शर्मा पत्रकार, प्रदीप ठाकुर, राजू सिंह, लज्जाराम फौजी, अक्कू नायक, सोनू बाबा, शिवम कुशवाहा, झल्लन दूरबार, सुरेंद्र सिंह, सोनू शर्मा आदि भक्तों के द्वारा भैरव बाबा के मंदिर पर दान दिया जाता है जिससे विशाल भंडारा किया जाता है भैरव बाबा के मंदिर पर उपस्थित भक्तों ने बताया कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से बाबा के दरबार में आता है तो बाबा उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं और जिन भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है वह भक्त रविवार के दिन भैरव बाबा के स्थान पर भंडारा करते हैं भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर भंडारा ग्रहण करते हैं भैरव बाबा का स्थान क्षेत्र में आस्था का केंद्र बना हुआ है